Breaking उत्तराखण्ड

शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की सीएम ने की घोषणा

चमोली/देहरादून, UKreview। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को जनपद चमोली में वार मैमोरियल फाउंडेशन द्धारा सैंज खैतोलीखाल में आयोजित वीसी दरवान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में शिरकत करने से पहले वीसी दरवान सिंह नेगी के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें वीसी दरवान सिंह नेगी की शौर्य गाथा पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जिस देश मे वीरों का सम्मान नही होता वह देश अधिक समय तक आजाद नही रह सकता।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीसी दरवानसिंह नेगी की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करते हुए प्रति वर्ष इसके आयोजन हेतु 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने वीसी दरवान सिंह नेगी के पैतृक आवास का जीर्णोद्धार कर उसे संग्रहालय के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के शहीदों की स्मृति में शहीद म्यूजियम बनाने की भी घोषणा की, जिसमें शहीदों के मेडल्स, कपडे, बाक्स आदि यादगार चीजों को लोगों के दर्शन के लिए रखे जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रा.इ.कालेज चोपता मे चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की भी स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा की इस क्षेत्र में संचार व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जियो कंपनी के माध्यम से आपटिकल फाइबर केविल विछाई जा रही है ताकि टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवाओं और सभी स्कूलों मे ई लर्निंग शुरू हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, संचार, बिजली, पानी राज्य सरकार की प्राथमिकता मे शामिल है, इस दिशा में राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है हमारे इन प्रयासों के लिए केन्द्र सरकार ने भी सराहा है। क्षेत्रीय जनता की सैनिक स्कूल की मांग पर मुख्यमंत्री ने इसका  परीक्षण करने के साथ ही आवश्यक कारवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक मुन्नी देवी शाह, राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, कैप्टन बलबीर सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, कर्नल डीएस वर्तवाल, कर्नल हरेंन्द सिंह रावत, भुवन नौटियाल, डॉ हरपाल सिंह नेगी तथा वार मैमोरियल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

भूजल दोहन पर केंद्र चिंतित, राज्य बेखबर; पढ़िए पूरी खबर

News Admin

वरिष्ठ आईएएस अफसर ओमप्रकाश उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव नियुक्त

Anup Dhoundiyal

कूड़ा निस्तारण प्लांट के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे राजेश शर्मा के स्वास्थ्य में गिरावट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment