देहरादून, ukreview। खलंगा युद्ध की 205वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वीर गोर्खा कल्याण समीति देहरादून व शांति फाउंडेशन सोसाइटी देहरादून द्वारा रविवार को प्रातः 6.30 बजे खलंगा द्वार नालापानी देहरादून में ‘द खलंगा ब्रेवरी वॉक’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के अलावा काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। खलंगा के वीर-वीरागनाओं के साहस एवं बलिदान की स्मृति में आयोजित ‘द खलंगा ब्रेवरी वॉक 2019’ को मुख्य अतिथि से.नि., ले.ज. राम सिंह प्रधान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य अतिथि से.नि., ले.ज. राम सिंह प्रधान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम द्वारा स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता, धरोहर, आपसी भाईचारे से लोगों को जागरूकता प्रदान करता है। ‘वाॅक’ खलंगा द्वार नालापानी से खलंगा मैमोरियल हिल टाॅप में संपन्न हुआ। वाॅक में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। ‘वाॅक’ के उपरान्त लोगों ने खलंगा मेले का भी आनंद लिया। ‘द खलंगा ब्रेवरी वॉक 2019’ के समापन समारोह में 4/4 गोर्खा राइफल्स के जवानों ने ‘खुखरी डांस’ से वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।‘द खलंगा ब्रेवरी वॉक 2019’ में रजिस्टेªशन के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा। इसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए जिसमें ओलंपस स्कूल, कृषाली स्कूल, ठाकुर पुर, कैम्बिन हाॅल, कर्नल ब्राउन, दून इंटरनेशनल आदि स्कूल मुख्य थे। वॉक के दौरान स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि संदीप राना बी.पी. चिंतन प्रतिष्ठान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कै. भूटिया, मेजर बी.पी. थापा संरक्षक वीर गोर्खा कल्याण समिति, सुरेश नेहूपानुस वरिष्ठ पत्रकार कान्तीपुर (नेपाल), आशीष थापलिया पत्रकार (अन्नपुर्ण नेपाल), इन्द्र कमल जेरू पत्रकार (देशसंसार), घनश्याम शर्मा महासचिव वल्र्ड गोर्खा फाउनडेंशन, फ्रेश थापा अध्यक्ष मगर समाज, वीर गोर्खा कल्याण समीति (रजि.) के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, शांति फाउंडेशन सोसाइटी (रजि.) के अध्यक्ष भूपेन्द्र अधिकारी, पूर्वा सिंह, विशाल थापा, कमल थापा, उर्मिला तमांग, टेकु थापा, सुनिल खत्री, देविन शाही, देवकला दिवान, प्रकाश विक्रम शाही, राॅयल अफगान किंग फेमिली से सिद्धार्थ मोहम्मद राजा खान, रिएलिटी टीवी शो सुपर स्टार सिंगर फेम गायिका शिकायना मुखिया व सुपर डांस के फाइनेलिस्ट आकाश थापा भी उपस्थित थे।