Breaking उत्तराखण्ड

चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में तेजस घनसेला और सीनियर वर्ग में नक्षत्र रुहेला को मिला प्रथम पुरुस्कार

देहरादूनUKReview। स्पंदन इंस्टीट्यूट में चित्रकला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिस के बाद पुरुस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किये गए, पर्यावरण संरक्षण और उत्तराखंड पर्यटन स्थल विषय पर प्रतिभागियों ने बड़े जोश से अपनी कल्पनाशीलता के रंग उकेरे। स्पंदन इंस्टिट्यूट के प्रवक्ता लोकेश अग्रवाल ने  बताया कि प्रतिभागी बच्चांे का पर्यावरण संरक्षण पर सजग होना तथा विभिन्न चित्रकला के माध्यम से विषय पर अपने विचार व्यक्त करना एक सुखद अनुभूति है तथा  समाज के लिए सन्देश है के यदि पर्यावरण संरक्षण पर सजगता नहीं दिखाई तो इसका खामियाजा हमारी आगे आने वाली पिरियों को उठाना पड़ेगा। लोकेश अग्रवाल ने यह भी बताया के 23.12.2019 से इंस्टीट्यूट में चित्रकला तथा शिल्पकला (क्राफ्टिंग) क्लासेज का भी आयोजन किया जाएगा , चित्रकला प्रतियोगिता में  जूनियर वर्ग में तेजस घनसेला और सीनियर वर्ग में नक्षत्र रुहेला को प्रथम पुरुस्कार मिला।

Related posts

मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

नदी में कपड़े धो रही थी महिला, तभी बढ़ने लगा जलस्‍तर; किया यह उपाय

News Admin

द पेसल वीड स्कूल देहरादून ने उत्साहपूर्वक मनाया 33वां स्थापना दिवस

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment