पौड़ी/देहरादून,UKR। सर्किट हाउस, पौड़ी में मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डा. के. एस. पंवार द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ औपचारिक चर्चा की गई। डॉ. पंवार ने कहा कि योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने से ही लोगों को समय पर उसका लाभ प्राप्त होगा।
डा. पंवार द्वारा लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अद्यतन कार्यां की जानकारी ली गई। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अर्न्तगत किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का पेचअप कार्य करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पाबौ-पतालखेत-भराड़ी मार्ग का डामरीकरण, गैड़ भटोली मार्ग को पूरा करने, डुंगरी पथ मार्ग का डामरीकरण तथा देवीचोरी मोटर मार्ग, कांसखेत-घंडियाल मार्ग, पीपलटेक मोटर मार्ग, कल्जीखाल- टंगरोली मार्ग का पेचअप कार्य करवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अधि.अभि.प्रा.ख.लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अन्तर्गत 65 घोषणा थी, जिनमें 56 की स्वीकृति हो चुकी है तथा 9 की संस्तुति प्राप्त की जानी है। पीएमजीएसवाई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डांडा पानी-कोट सड़क मार्ग पैंसे की कमी के कारण रूकी है। पेयजल के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि घुड़दौड़ी, भूमिडांडा तथा वेदीखाल पेयजल योजना को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाया जायेगा। बताया कि ज्वाल्पा धाम नौगांवखाल, ज्वाल्पादेवी कपलस्यूं योजना की पी1 सेक्सन हेतु शासन को भेजा गया। बताया कि चिन्यवाणी पम्पिंग योजना से पानी लगातार समयानुसार दिया जा रहा है, बिलखेत में भी पानी चल रहा है। बैठक में शमशेर सिंह सत्याल अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड, गोपाल रावत ओएसडी मुख्यमंत्री, दर्शन सिंह रावत मीडिया कोर्डिनेटर, आनन्द रावत प्रोटोकॉल अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एसीएमओ पौड़ी डा. जी.एस. तालियान, अधि. अभि. प्रा.ख.लोनिवि अरूण कुमार पाण्डे, अधि.अभि.पीएमजीएसवाई बी.डी.जोशी, अधि.अभि. जल संस्थान सतेन्द्र गुप्ता सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।