Breaking उत्तराखण्ड

जर्नलिस्ट यूनियन की देहरादून इकाई के चुनाव 21 फरवरी को

देहरादून। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड देहरादून जिला कार्यकारिणी की वर्ष 2020 की पहली बैठक आज लैंसीडान चैक के समीप उज्जवल रेस्टोरेंट में आहूत की गई।जिला अध्यक्ष ठाकुर सुक्खन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कार्यकारिणी के अगले चुनावों की तारीखों पर चर्चा के बाद  तय किया गया कि आगामी 21 फरवरी को चुनाव संपन्न कराये जायेगा। गौर हो कि पिछली कार्यकारिणी का कार्य काल पूरा हो रहा है।
इस दौरान सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने संबंधी व्यवस्थाओं पर सदस्यों ने चर्चा की। साथ ही आपस में इसके लिए जिम्मेदारियां भी तय की गई। ताकि आगामी चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। इसके अलावा वर्तमान की पत्रकारों एवं पत्रकारिता से संबंधित ज्वलंत समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन समस्याओं को देखते हुए यूनियन द्वारा जल्द ही उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान वर्ष 2020 के लिए सदस्यों से अपनी सदस्यता शुल्क भी समय पर जमा करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सत्य प्रसाद उनियाल, गिरीश चंद तिवारी, ठाकुर सुक्खन सिंह, अवनीश गुप्ता, धनराज गर्ग, अभिनव नायक, अशोक खन्ना, चेतन सिंह खड़का, चेतराम भट्ट, विजय कुमार शर्मा, गिरीश पंत, कंवर सिंह सिद्धू, ललिता बलूनी, पवन प्रसाद गैरोला, मूलचंद शीर्षवाल, उमाशंकर परवीन मेहता, महेश सैनी, प्रवीण जैन, समीना, जाहिद अली, संजीव पंत, वीरेंद्र दत्त गैरोला, अधीर मुखर्जी, विनोद सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Related posts

महाराज ने केन्द्रीय मंत्री से टिबरसैंण महादेव यात्रा की अनुमति प्रदान करने को कहा

Anup Dhoundiyal

आईएएस आनंद बर्धन ने अध्यक्ष राजस्व परिषद् का कार्यभार ग्रहण किया

Anup Dhoundiyal

गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment