देहरादून। उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत उच्चतम मूल्यांकन के चार लेख पत्रों के द्वारा अन्तरिम सम्पत्ति का जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। ज्ञातब्य है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सीएम डेशबोर्ड के महत्वपूर्ण बिन्दु के.पी.आई के तहत प्राप्त निर्देशों में जनपद के मालसी तल्ला नागल, बलबीर रोड एवं माजरा आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थलों के लेख पत्रों में सम्बन्धित के माध्यम से अन्तरित सम्पत्ति में स्थित न तो वृक्षों का मूल्यांकन और ना ही निर्माण का मूल्यांकन सम्पत्ति के मूल्यांकन में सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रकरणों में पैमाईश व जांच आदि कराकर जो भी स्टाम्प ड्यूटी आदि वसूल की जानी है, ऐसे मामलों में अर्थदण्ड ब्याज सहित नियमानुसार बदलने के निर्देश सम्बन्धित राजस्व एवं विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम डेशबोर्ड के महत्वपूर्ण बिन्दु केपीआई के अन्तर्गत उक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के स्थलीय निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, सहायक निबन्धक श्री डोभाल, लेखपाल एवं राजस्व विभाग के साथ ही क्रता एवं विक्रेतागणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
previous post