Breaking उत्तराखण्ड

ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने मनाया स्पोट्र्स डे

देहरादूनUKR। ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने एलकेजी से छठी कक्षा तक विभिन्न प्रदर्शनों और प्रतियोगिताओं के साथ वार्षिक स्पोर्ट्स मीट और क्रिसमस समारोह मनाया। इस आयोजन में अतिबाद एलकेजी और यूकेजी ने छात्रों ने सांता क्लॉज की दौड़ में भाग लिया, जिसमें विजेता हरमन रहा। कक्षा द्वितीय के छात्रों के लिए अपने मुँह में चम्मच के ऊपर नींबू को संतुलित करते हुए दौड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें अक्षत बिजिलन विजेता रहे।
स्पोटर्स डे पर पिरामिड ड्रिल प्रतियोगिता आयोजित की गई, शंकु की दौड़ को संतुलित करते हुए, अभिनव बखेरा ने विजय प्राप्त की। कक्षा तीसरी, चैथी पांचवीं के छात्रों द्वारा पीटी डांडिया डांस प्रदर्शित किया गया। स्पोटर्स डे को आगे बढ़ाते हुए दूसरी कक्षा के छात्र अर्श खान ने गेंदों को चुनने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल की। कक्षा तीसरी के छात्रों ने तीन पैर की दौड़ में भाग लेते हुए आरोही अशर विजेता रहे, कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा स्माइली ड्रिल प्रतियोगिता प्रदर्शित की गयी। कक्षा चैथी के छात्रों के बीच बोरी दौड़ प्रतियोगिता रखी गई जो बहुत ही दिलचस्प रही जिसमें अक्षत और यश विजेता रहे। वहीं कक्षा पांचवी के छात्रों के बीच रिले रेस रखी गई जिसमें श्रेयस और मौसब विजेता बने। स्पोटर्स डे पर कक्षा तीसरी, चैथी व पांचवी के छात्राओं द्वारा एरोबिक्स की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर स्कूल प्रांगण में मौजूद सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गये। स्पोटर्स डे पर सांता क्लाॅज की एंट्री हुई, जिससे छात्रों काफी उत्साहित दिखे। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए रस्सी खींच प्रतियोगिता रखी गई। विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये गये। राष्ट्रगान गीत के साथ स्पोटर्स डे की समाप्ति हुई।

Related posts

क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट की साफ सफाई की

Anup Dhoundiyal

सर्वाधिक 97113 टन वर्ष 2004-05 व सबसे कम 1930 टन वर्ष 2019-20 में अनाज बर्बाद हुआ

Anup Dhoundiyal

चमोली नंदानगर में बादल फटा, मलबे में दबे 12 लोग

News Admin

Leave a Comment