Breaking उत्तराखण्ड

किड्जी रेसकोर्स का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

देहरादून। किड्जी रेसकोर्स ने अपना पहला वार्षिकोत्सव आईआरडीटी आॅडिटोरियम सर्वे चैक में धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा, विशिष्ट अतिथि गगनजोत मान, एमडी, दून इंटरनेशनल स्कूल, सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्र फ्र्रेचइजी डेवलपमेंट मैनेजर, जी लर्न एवं अनुभूति जैन अकादमिक प्रबंधक उत्तर जी लर्न ने दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
स्कूल के एमडी अनायास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ‘‘दुनिया भर में हाॅप’’ विषय पर आधारित पहले वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने छात्रों द्वारा अरबी नृत्य (मिस्र), स्पेनिश नृत्य (स्पेन), आदिवासी नृत्य (अफ्र्रीका), हवाई (हवाई), बाॅलीवुड (भारत) फैन नृत्य (जापान) सांबा (ब्राजील) आदि सुन्दन-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। अपने पहले वार्षिक समारोह में बच्चों ने खूब जमकर वाहवाही लूटी, जिसका श्रेय उनके टीचर्स को भी जाता है, जिन्होंने पूरी मेहनत से बच्चों को प्रैक्टिस करवाई है। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों को देखने के लिए उनके अभिभावक वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅग्निटो अबेकस परिचय के सेंन्टर का भी शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव के अवसर पर किड्जी के एमडी अनायास, हेड मिस्ट्रेस मेघा सुनेजा, अध्यापिका तरनप्रीत कौर, देविका ओबराॅय, गरिमा रस्तोगी, पल्लवी अग्रवाल व श्रेया अग्रवाल सहित किड्जी के पूर्ण कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

देहरादून में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Anup Dhoundiyal

मेयर द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया 51लाख का चेक महज एक दिखावा:- रविन्द्र सिंह आनन्द

Anup Dhoundiyal

साहित्य और कला महोत्सव के दूसरे दिन रहा ज्ञान, विमर्श और सृजन का संगम

News Admin

Leave a Comment