देहरादून,UKR। राजधानी देहरादून में कल से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही। जो दोपहर बाद तक लगातार जारी रही। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी भी हुई है। सोमवार को दिनभर रुक.रुक कर हुई बूंदाबांदी ने पहले ही ठंड बढ़ा दी थी। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार सहित अगले दो दिन बारिशए ओलावृष्टि के साथ ही कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी की है।
इसी प्रकार चारधाम और ऊंची चोटियों पर एक बार फिर बर्फबारी होने से समूचा पहाड़ शीतलहर की चपेट में आ गया है। ठंड के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है। ऊंचाई पर बसे लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में भी लोग ठंड के चलते घर से नहीं निकलेए जिससे बाजार भी सूने रहे। इधरए अत्याधिक बर्फबारी के चलते ऊखीमठ.गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर बंद चल हैए जिससे पर्यटकों को चोपता से ऊखीमठ लौटना पड़ रहा है। उधरए औली समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।