Breaking उत्तराखण्ड

इनवेस्टर समिट के बाद 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट आये ग्राउण्ड परः मुख्यमंत्री

मुम्बई/देहरादून, UKR। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इनवेस्टर समिट के बाद 01 लाख 84 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए गए जिसमें से 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट ग्राउण्ड पर आ चुके हैं इससे लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। राज्य में चीड़ से बिजली उत्पादन के 37 प्रोजेक्ट प्रारम्भ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है। राज्य सरकार एडवेंचर टूरिज्म में बढ़ावा देने के लिए इससे सम्बन्धित अलग से विभाग बनाने जा रही है। प्रदेश में नये पर्यटन क्षेत्रों के विकास के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना पर कार्य कर रही है। एयर कनेक्टिविटी के विकास पर भी कार्य किया जा रहा है। सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना लायी जा रही है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के 27 सीमान्त विकासखण्डों के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। इससे सीमान्त क्षेत्रों से पलायन को रोकने में सहायता मिलेगी। ऊन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आॅस्ट्रेलिया से मरीनो भेड़ें लायी गयी हैं, ताकि पशुपालन से जुड़े किसानों को अधिक लाभ हो सके।

Related posts

मुख्यमंत्री ने सी.एम. हेल्पलाइन 1905 के समीक्षा अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

Anup Dhoundiyal

ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त दो एटीआई निलंबित

Anup Dhoundiyal

प्रियंका गांधी वाड्रा के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की अगवानी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment