देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में अभिनेत्री चित्रांशी रावत एवं निर्माता, निर्देशक ध्रुव ने शिष्टाचार भेंट की। चित्रांशी रावत ने कहा कि वह आगामी मार्च-अप्रैल में उत्तराखण्ड में हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल है। उन्होंने उत्तराखण्ड की फिल्म पॉलिसी की सराहना भी की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राज्य की फिल्म नीति बनाई गई है। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में यहां फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति से सुन्दरता का वरदान प्राप्त है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के नोडल अधिकारी के.एस. चैहान भी उपस्थित थे।