अल्मोड़ा। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी फलसीमा में वर्षभर में कुछ-कुछ गतिविधियाॅ व कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे जिसके लिये एक कलैण्डर तैयार किया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह ने शिविर कार्यालय में एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अकादमी की सार्थकता तभी सम्भव हो सकेगी जब वहां पर कुछ न कुछ गतिविधियाॅ आयोजित होती रहे। जिलाधिकारी ने इस दौरान उपस्थित समिति के सदस्यों से विचार विर्मश करते हुये कहा कि माह मार्च से एक कलैण्डर जारी किया जायेगा जिससे लोगों को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में पता चल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी उदयशंकर नाट्य अकादमी में आयोजित किया जायेगा जिससे विभागीय कार्यकमों व अन्य कार्यक्रमों का समन्वय हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के वार्षिकोत्सव व अन्य कार्यक्रमों हेतु विद्यालयों के प्रबन्धको से समन्वय किया जाय। उन्होंने कहा कि वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, थियेटर, फोटोग्राफी, गायन, नाटक आदि कराया जा सकता जिससे लोगों का आवागमन बना रहे। उन्होंने बताया कि जल्द ही कैलेण्डर व ब्रोशर आदि जारी कर दिया जायेंगे।
बैठक में उन्होंने माह मई में प्रस्तावित अल्मोड़ा लिटेचर फैस्टिवल के आयोजन के सम्बन्ध में भी विचार विर्मश किया। उन्होंने समिति के सदस्यों से एक कार्य योजना बनाकर फैस्टिवल के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि फैस्टिेवल में हिन्दी, अंग्रेजी व कुमाऊॅनी व्याख्यान हेतु वक्ताओं को चयन व अन्य तैयारियांे की कार्य योजना बना ली जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि काॅफी टेबल बुक पर विशेष रूप से प्रयास करना होगा। काॅफी टेबल बुक के माध्यम से जनपद के मुख्य स्थानों की जानकारी व फोटोग्राफ्स उपलब्ध रहेंगे जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ लोगों के आर्टिकल आदि भी सम्मिलित किये जायेंगे। बैठक में उन्होंने अन्य बिन्दुओ पर भी विचार विर्मश किया।
इस दौरान बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सेवानिधि के निदेशक डा0 ललित पाण्डे, यूसुफ तिवारी, प्रो0 एस0ए0 हामिद, जयमित्र बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, मनोज मासीवाल आदि उपस्थित थे।