उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

विधायक गणेश जोशी ने 100 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये

देहरादून। बुधवार को देहरादून के कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज डोभालवाला में विधायक गणेश जोशी ने 100 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये गये। विधायक जोशी ने बताया कि राइका डोभालवाला में दुमंजला भवन, एक टिन शेड एवं प्राथमिक के बच्चों के लिए अलग से भवन बनाया जा रहा है जिससे बच्चों को सहुलियत प्रदान होगी।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी का वो विचार जिसमें उन्होंने कहा था कि समाज के अन्तिम पीढ़ी के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की लहर पहुॅचनी चाहिए के इसी चिंतन को लेकर वह गरीबों के बीच सेवाभाव से कार्य करते हैं। और लगातार विकास के लिए प्रसायरत रहते हैं। पं0 दीनदयाल जी की पुण्यतिथि के एक दिन बाद आयोजित यह कार्यक्रम जनसेवा के प्रति है। उन्हांेने कहा कि समाज के समृद्व व्यक्तियों को भी इस प्रकार की भागीदारी में अपना सहयोग देना चाहिए और राष्ट्रनिर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मोहन बहुगुणा, प्रदीप रावत, शुभम दादर, आरपी जगूड़ी सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Related posts

 मतदान के दौरान हंगामा, दर्जाधारी मंत्री और पुलिस के बीच नोकझोंक

Anup Dhoundiyal

प्रदेशभर में आज मनाई जा रही ईद, राज्यपाल और CMत्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी बधाई

Anup Dhoundiyal

कृषि मंत्री जोशी बोले-प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड दौरा होगा ऐतिहासिक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment