देहरादून। देहरादून स्थित राजभवन में पीओके डॉक्यूमेंट्री सांग के निर्माता निर्देशक विजय भारद्वाज को सम्मानित किया गया। विजय भारद्वाज वर्ष 2005 से कला संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। देशभर के अनाथ बच्चों को भी उनके द्वारा नेशनल चैनल पर अपनी कला दिखाने का मौका दिया गया। विजय भारद्वाज के ऊपर पूरे देश को गर्व है। उन्हें देश के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल एवं दायित्वधारी नरेश बंसल ने सर्टिफिकेट और शील्ड देकर उनको सम्मानित किया। कुछ ही दिनों के भीतर लाखों लोगों ने उनके इस गीत को पसंद और शेयर किया। इस गीत की वजह से पाकिस्तान से भी धमकी आई। यह कार्यक्रम अर्पित फाउंडेशन के द्वारा कारगिल, पुलवामा के शहीद जवानों की शहादत की याद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अर्पित फाउंडेशन के अध्यक्ष हनी पाठक द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में बाल कलाकार रोहतक हरियाणा के यूकेश मलिक, दिल्ली के प्रमुख समाज सेवक नरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
previous post