Breaking उत्तराखण्ड

बदरीनाथ धाम के कपाट अब 15 मई को खुलेंगे

देहरादून। भगवान बदरीनाथ के कपाट अब 15 मई को प्रातः 4.30 बजे खुलेंगे। गाडु घड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई की तिथि तय की गई है। सोमवार को टिहरी राजपरिवार के महाराजा मनुजेन्द्र शाह ने इसकी घोषणा की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ के संबंध में बैठक की गई। बैठक में टिहरी की महारानी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के संबंध में भी चर्चा की गई। धार्मिक परम्परानुसार संबंधित धर्माचार्यों द्वारा भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन एवं समय निर्धारित किया जाएगा।

Related posts

उद्योग धंधों में राज्य आन्दोलकारियों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा रोजगार:CM

Anup Dhoundiyal

आप के मसूरी विधानसभा कार्यालय गढ़ी कैंट में वर्चुअल संवाद के लिए पोर्टेबल स्टूडियो स्थापित

Anup Dhoundiyal

फिल्म ‘‘मुद्दा 370 जे0 एण्ड के’’ के निर्माता भंवर सिंह पुण्डीर ने सीएम से की भेंट 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment