Breaking उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी की रसोई ने जरूरतमंदों को लगातार करा रही भोजन’ 

देहरादून। कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति के चलते प्रदेश भर में जगह-जगह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग परेशान हैं। अपना रोजगार खो चुके निम्न वर्ग के दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने और खाने वाली जनता पर लम्बे लाॅकडाउन का खासा असर दिखायी पड़ रहा है। ऐसे में सभी सामाजिक व राजनैतिक संस्थाओं द्वारा अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को मदद उपलब्ध करवायी जा रही है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड भी अपने ’आम आदमी की रसोई’ कार्यक्रम के तहत लगातार ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिये पका भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करा रही है।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम चला रहे हैं, ताकि कोई भी असहाय भूखा ना सो पाये। आम आदमी पार्टी देहरादून भी अपने ’ष्आम आदमी की रसोईष्’ अभियान के तहत राजधानी में जगह-जगह प्रभावित जरूरतमंदों को लगातार भोजन के साथ साथ कच्चा राशन भी वितरित कर रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी देहरादून द्वारा कारगी ग्रांट क्षेत्र में भोजन सामग्री का वितरण  किया गया, जिसमें दो सौ जरूरतमंद को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के उमा सिसौदिया, वीरेन्द्र पोखरियाल, मुलकराज, शैलेन्द्र भट्ट, वीरेन्द्र रावत, कमलेश शर्मा, सलमान खान आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, संध्या थापा, रामबहादुर खत्री, सचिन, प्रदीप रावत, डा0 बबीता सहौत्रा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, अनुराग सिंह, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, सविता गुरुंग, तेजबहादुर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने चमोली में घटना स्थल का दौरा कर मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

Anup Dhoundiyal

रिवर्स पलायन में मददगार बनेंगे ग्रोथ सेंटरोंः सीएम, अभी तक 83 ग्रोथ सेंटरों को मिली मंजूरी

Anup Dhoundiyal

युवाओं की दुर्दशा, प्रदेश की बर्बादी के लिए बीजेपी व कांग्रेस जिम्मेदारः कर्नल कोठियाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment