देहरादून :-आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द उत्तराखंड के कृषि एवं उद्यान मंत्री श्री सुबोध उनियाल से मिले और उन्होंने उत्तराखंड में किसानों की हुए भारी हानि पर सूबे के कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर किसानों के नुकसान का आकलन कर उन्हें आर्थिक सहायता एवं क्षति पूर्ति प्रदान करने का आग्रह किया श्री आनन्द ने कहा कि कोरोना कोविड-19 महामारी के चलते लॉक डाउन में किसानों को भारी नुकसान हुआ है खासकर जो कृषक पोली हाउस में फ्लोरीकल्चर एवं मशरूम फार्मिंग की खेती करते हैं इस महामारी के चलते बाजार में मांग ना होने से कृषकों को बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी एक किसान है एवं फूलों की खेती और मशरूम फार्मिंग का कार्य करते हैं इसलिए उन्हें कृषकों के भारी नुकसान का अनुमान है इसी पर उन्होंने सूबे के कृषि मंत्री से मिल किसानों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता लाकर किसानों की क्षतिपूर्ति को पूरा करेंगे इस संबंध में एक पत्र केंद्र को भेजा भी जा चुका है साथ ही कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त कराया कि वे कृषकों के हित में सदैव तत्पर हैं और जल्द ही किसानों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कृषि मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।