Breaking उत्तराखण्ड

संगीता ढौंडियाल व शाश्वत जे पंडित ने गढ़वाली व सीमा बोरा रॉय ने कुमांऊनी में दिए कोरोना के खिलाफ वीडियो सन्देश 

देहरादून। टाटा ट्रस्ट्स ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए वीडियो और ऑडियो संदेशों के जरिए पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रचार के अनुसार स्वास्थ्य प्रथाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा अपनाया जाए यह इस अभियान का लक्ष्य है। कोई भी संगठन इन्हें डाउनलोड करके जागरूकता निर्माण करने के लिए उनका उपयोग कर सके इसलिए टाटा ट्रस्ट्स ने इन सभी संदेशों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया है। इस अभियान को 31 मार्च से शुरू किया गया है और अनुमान है कि अब तक यह क्षेत्र के करीबन 3.45 लाख लोगों तक पहुंचा होगा।
   किसी भी इच्छुक संगठन द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन संदेशों को पहुंचाया जा सकें और बड़े पैमाने पर जागरूकता निर्माण हो सकें इस उद्देश्य से टाटा ट्रस्ट्स ने हिंदी सहित गढ़वाली और कुमाउनी जैसी बोली-भाषाओं में बनाए गए करीबन 300 वीडियोज् और ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक स्तर पर उपलब्ध कराया है। संगीता ढौंडियाल, सीमा बोरा रॉय और शाश्वत जे पंडित जैसे नामचीन सेलिब्रेटिज ने वीडियो संदेशों के जरिए इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया है। टाटा ट्रस्ट्स ने 5 मास्टर ट्रेनर्स तैनात किए जिन्होंने 2247 ग्राम स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है ताकि इस संदेश को हर गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकें। टाटा ट्रस्ट्स कार्यक्रमों के वर्तमान नेटवर्क, स्वयंसेवकों, ट्रस्ट्स के सहयोगी संगठनों, कम्युनिटी रेडियो, गावों के जन संबोधन साधनों, विभिन्न इंटरनेट और संचार प्रौद्योगिकियों के जरिए इस अभियान संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। अपेक्षा है कि उत्तराखंड में आज तक यह अभियान करीबन 3.45 लाख लोगों तक पहुंचा होगा।

Related posts

यूपीईएस की टीम ने जीता 7वां शहीद मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

Anup Dhoundiyal

वर्ष 2021 तक ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगेः डीजी सड़क परिवहन

Anup Dhoundiyal

किशोरियों को सावाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment