देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 जून को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में तेज़ आंधी भी चल सकती है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 4 जून से उत्तराखंड में बारिश की शुरूआत के साथ ही 5 जून को मौसम ज़्यादा ख़राब रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो ख़ासतौर पर कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल मंडल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। 4 जून से 6 जून तक मौसम इसी तरह से प्रदेश में बना रहेगा। जहां प्रदेश के पहाड़ी इलाक़ों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है वहीं मौदानी इलाक़ों में तेज़ हवाओं के चलने की भी बात कही है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की 5 जून को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है तो वहीं कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है, वहीं 6 जून को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी। विक्रम सिंह ने बताया की 6 तारीख के बाद बारिश की एक्टीविटी थोड़ा कम हो जायेगी लेकिन 9 जून तक प्रदेश के कई इलाक़ों में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
previous post