Breaking उत्तराखण्ड

75 चिन्हित शहरों से आने वाले होंगे संस्थागत क्वारंटीन

देहरादून। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने देश के ऐसे 75 शहरों की लिस्ट जारी की है जहां से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन करना अनिवार्य होगा। ये शहर रेड ज़ोन या फिर हाई रिस्क एरिया के हैं जहां पर कोविड ने अपना ज़्यादा कहर बरपाया है। ऐसी जगहों से आने वाले लोग पेड क्वारंटीन या फ्री क्वारंटीन रह सकते हैं। ज़िलाधिकारी देहरादून ने बताया की रेड ज़ोन से आने वाले लोगों को 7 दिनों तक संस्थागत क्वारंटीन रहना अनिवार्य है इसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा साथ ही ज़िलाधिकारी ने ये भी बताया की उत्तराखंड राज्य में भीतर नौकरी पर जाने वाले लोगों को क्वारंटीन होने की आवश्यकता नहीं है।

Related posts

फूलों की घाटी एवं स्लोवेनिया के त्रिग्लाव राष्ट्रीय उद्यान के मध्य सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

Anup Dhoundiyal

गंग नहर में डूबे युवक का शव बरामद

Anup Dhoundiyal

खटीमा की जनता से बदले की भावना से काम कर रहे सीएमः भुवन कापड़ी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment