Breaking उत्तराखण्ड

प्रदेश में फिर फूटा कोरोना बम,1637 हुए संक्रमित

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 75 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1637 हो गई है। इसमें से 837 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 778 एक्टिव केस हैं।उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 75 नए मरीज मिले। इसमें से देहरादून में 16, टिहरी में 30, चमोली में तीनए हरिद्वार में 15, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में छह, यूएस नगर में चार मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1637 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि गुरुवार को लैब से कुल 1238 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 1163 नेगेटिव जबकि 75 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 819 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 182 हरिद्वार,111 पिथौरागढ़ जबकि 101 सैंपल टिहरी जिले के हैं।लैब से अभी 4654 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अपर सचिव ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 31 प्रतिशत से अधिक चल रही है।जबकि मरीजों के दो गुना होने के दिन बढ़कर 16 हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर साढ़े चार प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। 22 हजार से अधिक लोगों को राज्य में क्वारंटाइन किया गया है।गुरुवार को राज्यभर में कुल छह मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 837 हो गई है।

Related posts

जनसुनवाई में मिली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के डीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

दिल्ली,एक राशन कार्ड से देश की किसी भी दुकान से ले सकेंगे अनाज ,केंद्र सरकार देशभर में एक कार्ड पर राशन देने की बना रही योजना,खाद्य मंत्री राम विलास पासवान योजना को दे रहें अंतिम रूप,‘वन नेशन वन कार्ड’ व्यवस्था जल्द होगी लागू

Anup Dhoundiyal

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने ओएनजीसी मुंबई हाई को बताया राष्ट्रीय खजाना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment