Breaking उत्तराखण्ड

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित 

देहरादून। एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष रोहन गुप्ता एवं पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की। अमरजीत सिंह ने कहा जैसा कि सर्वविदित है कि वैश्विक महामारी करोना के चलते देशभर में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन, जूम मीटिंग, वर्चुअल रैली व्हाट्सएप ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे हैं ऐसे समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अबतक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा और पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य भी करता रहेगा व समय-समय पर प्रदेश स्तर पर होने वाली मीटिंग व ऑनलाइन ट्रेनिंग के जैसे अन्य कार्यक्रम किए जाते रहेंगे साथ ही पूर्व में की गयी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए आज हमने सोशल मीडिया में सक्रियता के आधार पर प्रदेश की टीम को मजबूत करने हेतु सोशल मीडिया प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की है व शीघ्र ही जिला व विधानसभा की भी घोषणा की जाएगी।

Related posts

एमपीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के प्रिंस का कब्ज़ा

News Admin

आशीष नेगी बने  सोनिया गांधी ब्रिगेड  के प्रदेश उपाध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएंः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment