Breaking उत्तराखण्ड

दोगुने किराये के साथ चलने लगी सिटी बसें

देहरादून।देहरादून में 3 महीने से बंद पड़ी सिटी बसें चलनी शुरू हो गई हैं, लेकिन इस बार सवारियों को दोगुना किराया देना होगा। सिटी बस संचालकों की मांग थी की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वो बसों को नहीं चलायेंगे जिसके बाद कैबिनेट में सिटी बसों के संचालक को लेकर किराये को दोगुना करने का फैसला लिया गया है। यानी की जहां एक ओर कोरोना के चलते लोगों के सामने फाइनेंशियल प्रोबलम्स आ रही हैं वहीं अब सवारियों के जेब पर सरकार ने किराये का भी भार बढ़ा दिया है। वहीं बसों के संचालन और मांग पूरे होने के बाद सिटी बस संचालक खुश हैं उन्होंने सरकार के इस फैसले पर धन्यवाद दिया है। कोरोना के लॉकडाउन के कारण शहर में 22 मार्च से सिटी बसों का संचालन बंद था। हालांकि, अभी रोडवेज व अन्य निजी ऑपरेटरों को सरकार के इस फैसले का लाभ नहीं मिल पाएगा। लिहाजा, इनका संचालन फिलहाल संभव नहीं है।सरकार पिछले एक माह से सार्वजनिक परिवहन वाहनों के संचालन का प्रयास कर रही है लेकिन ट्रांसपोर्टर बिना रियायत बसो के संचालन पर राजी नहीं हुए। हालांकि, ये बात दीगर है कि ऑटो व विक्रम संचालकों ने अपना संचालन शुरू कर दिया था, मगर बस ऑपरेटर नहीं मानें। दरअसल, ऑपरेटर 50 फीसद सवारी क्षमता के साथ चलने के लिए राजी नहीं थे। उनका कहना था कि बस में 50 फीसद सवारी ले जाकर उनका खर्च भी नहीं निकल पाएगा।

Related posts

दिल्ली पहंुचे सीएम धामी, भाजपा संगठन में फेरबदल के संकेत

Anup Dhoundiyal

उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गोलज्यू महोत्सव का शुभारंभ

News Admin

आप का सेल्फी विद टेंपल अभियान शुरु, जनता से अपील अपने आसपास के मंदिरों की फोटों करें साझा 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment