Breaking उत्तराखण्ड

आयोग ने दिए फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का ठेका हासिल करने संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देशः मोर्चा 

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) ने ठेकेदार से मिलीभगत कर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र यानी कूट रचित दस्तावेज के आधार पर माह दिसंबर 2016 को 4.14 करोड़ का ठेका डाकपत्थर, देहरादून के एक ठेकेदार श्री जैन के नाम आवंटित कर दिया। शर्मा ने कहा कि उक्त ठेका हासिल करने में ठेकेदार द्वारा यूजेवीएनएल से 22 जून 16 को जारी  अनुभव प्रमाण पत्र बड़ी चालाकी से हेरफेर  कर उसमें कार्य का नाम रिपेयर ऑफ डैमेज्ड लाइनिंग (पेनल) की जगह रोड वर्क बदलकर ठेका हासिल किया गया था इसके साथ-साथ क्रम संख्या 10  के नेचर एंड  स्कोप ऑफ वर्क के डिस्क्रिप्शन में सात की जगह नौ उपलब्धियां दिखाई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रमाण पत्र पशुलोक बैराज, ऋषिकेश, यूजेवीएनएल के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी  किया गया था, जिसको ठेकेदार द्वारा छेड़छाड़ कर यह जालसाजी की गई थी। शर्मा ने कहा कि उक्त फर्जीवाड़े को लेकर मा. सूचना आयोग में दस्तक दी गई थी, जिसमें आग्रह किया गया था कि अधिशासी अभियंता,यूआरआरडीए ठेका हासिल करने से संबंधित सूचना देने के बजाय यह कहकर मना कर रहे हैं कि सूचना व्यक्तिगत है तथा ठेकेदार की उक्त मामले में असहमति है। विभाग द्वारा सहमति चाहने हेतु पत्र संबंधित ठेकेदार को अंतरित कर दिया गया था, जिसमें ठेकेदार द्वारा सूचना देने से मना कर दिया गया था। उक्त मामले में गहन छानबीन के पश्चात सूचना आयुक्त जे. पी. ममगई ने दिनांक 22 जून 2020 को अपीलीय सुनवाई में अधिशासी अभियंता, यूआरआरडीए को कड़ी चेतावनी निर्गत करते हुए अधिनियम से भली-भांति भिज्ञ होने के साथ साथ 2 सप्ताह में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा विभाग के एचओडी (मुख्य अभियंता) को अधिनियम से संबंधित कार्यशाला, सेमिनार आयोजित करने के निर्देश भी दिए। मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों एवं उनके गिरोह में शामिल भ्रष्टों को नष्ट करके ही दम लेगा।

Related posts

आपदा में बेघर हुए लोगों के लिए बनेंगे अस्थाई घर – सीएम

Anup Dhoundiyal

टिहरी बांध विस्थापित क्षत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की सीएम ने दी स्वीकृति

Anup Dhoundiyal

नियमितीकरण नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई को सड़कांे पर उतरेगा उपनल महासंघ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment