देहरादून। जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में आम जनता की समस्याओं को लेकर सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। जनसुनवाई में कुल 14 प्रकरण प्रमुखता से आम लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये जिनमें, अवैध निर्माण, आर्थिक सहायता शस्त्र लाईसेंस, नालाबन्दी से जल भराव, भूमि विवाद, राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण, विकासकार्यों में व्यवधान की शिकायत, आयकर प्रमाण-पत्र, भवन अतिक्रमण, ग्रेज्यूटी पेंशन भुगतान, भवन किराया के अलावा खण्डहर भवन से रिहायशी भवन में खतरे से सम्बन्धित प्रकरण आये।
जन सुनवाई के दौरान जे.एन पुरी निवासी निकट आईएमए द्वारा निजी भूमि में अवैध निर्माण को लेकर शिकायत की गई, इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल मौका मुआयना किये जाने के निर्देश दिये। सुनवाई में प्रेमसिंह एवं रामचन्द्र द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कि ममुख्यमंत्री राहत कोष आर्थिक सुविधा दिलाये जाने हेतु पत्राचार किया जायेगा। शिकायतों के क्रम में नाडा लाखामण्डल के राजवीर सिंह ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान को रोकने हेतु शस्त्र लाइसेंस दिए जाने का अनुरोध किया इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा शस्त्र लाईसेंस हेतु विधिक कार्यवाही करने को कहा गया। आरकेडिया ग्रांट, धारावली वार्ड न0 91 के नागरिकों द्वारा क्षेत्र में नालाबंद होने से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की इस पर एडीएम द्वारा नगर निगम को दूरभाष से निर्देशित किया कि तत्काल नाला खोलते हुए जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाई जाय। इस दौरान हरभजवाला के लखन सिंह के भूमि विवाद के प्रकरण को शीघ्र समाधान किये जाने के मामले पर उप जिलाधिकारी मसूरी को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। दीपा चमोली प्रतीनगर द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण करने की मांग की इस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु समिति की आगामी बैठक में आपके प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा।जनसुनवाई में ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट, खैरीकला द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की इस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देश दिये गये। देवनारायण त्रिपाटी द्वारा आय का प्रमाण पत्र दिलाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि पूर्व में प्र्रेषित पत्र अपठनीय होने से प्रमाण पत्र जारी नही हुआ है। अब तत्काल इस हेतु दुबारा आवेदन किया जाय। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन की राधिका लिम्बू के भवन अतिक्रमण करने के मामले में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सेवानिवृत्त कर्मचारी विरेन्द्रराज द्वारा पेंशन मंजूरी के भुगतान को लेकर अपनी समस्या रखी। इस पर मसूरी तहसील को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने क निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान चिन्तन सकलानी मालसी रोड द्वारा मकान किराया देने के बाद भी भवन स्वामी द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है सम्बन्धी शिकायत की गई, जिस पर थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निदे्रश दिये गये। इसी प्रकार खुड़बुड़ा की जोगिन्द्रपाल द्वारा उनके पड़ोस में स्थित खण्डहर मकान से उनके आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है, जिसे तुरन्त हटाया जाय। इस पर अपर जिलाधिकारी ने गिरासू भवनों को हटाने की प्रशासन की योजना का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को तत्काल कार्यवाही किये जाने को कहा। जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी नजारत माया दत्त जोशी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान हेतु शिकायती पत्र सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित किये गये।