Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर अग्रवाल व सीएम त्रिवेंद्र 15 अगस्त को भराड़ीसैंण में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रमों में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सम्मिलित होंगे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहला अवसर है की गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को हमेशा से ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा है कि इस दौरान वहां विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया जाना है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि गैरसैंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी बनना सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा ‘गैरसैंण उत्तराखंड की जनभावनाओं से जुड़ा है और सभी लोग बहुत खुश हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अवगत किया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं विधान सभा देहरादून में उनके द्वारा झंडारोहण किया जाएगा तत्पश्चात मौसम के ठीक रहने पर मुख्यमंत्री एवं वे देहरादून से हेलीकॉप्टर से भराड़ीसैंण पहुंचेगे।

Related posts

मलिन बस्तियों के चिन्हीकरण की रिपोर्ट 15 दिनों में शासन को भेजेंगे सभी डीएमः मुख्य सचिव

Anup Dhoundiyal

कोटद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पहुँचे कोटद्वार कोटद्वार में हालातों का लिया जायजा नाबालिक से बलात्कार और हत्या के बाद कोटद्वार में तनाव SSP पौड़ी ने दिलाया भरोसा तीन महीने के भीतर अपराधियों को मिलेगी फांसी- ssp अपराधियों के खिलाफ सारे सबूत हो चुके इकट्ठा-ssp सबूतों के आधार पर जल्द मिलेगी आरोपियों को फांसी की सजा-ssp

Anup Dhoundiyal

औद्योगिक इकाइयों को रियायतों के बावजूद ठेकेदारी प्रथा का क्या औचित्यः मोर्चा  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment