देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में द टोन्स ब्रिज स्कूल देहरादून के टॉपर छात्र-छात्राओं ने भेंट की। स्कूल के अध्यक्ष विजय नागर ने बताया कि सीबएससी की इण्टर की परीक्षा में राज्य से पहले 02 टॉपर विद्यार्थी द टोन्स ब्रिज स्कूल से थे। एक छात्र ने देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीबीएससी की हाईस्कूल की परीक्षा में भी स्कूल से कई छात्रों ने टॉपर लिस्ट में स्थान पाया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने द टोन्स ब्रिज स्कूल से को भी बधाई दी कि विद्यालय से कई विद्यार्थी टॉपर लिस्ट में स्थान बना रहे हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक मुन्ना सिंह चैहान, द टोन्स ब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य बेला सहगल एवं मेधावी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।