Breaking उत्तराखण्ड

कृषि मंत्री ने नौथा में एग्रो क्लस्टर फार्म को लेकर ली समीक्षा बैठक

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में, टिहरी गढ़वाल जनपद के नौथा में एग्रो क्लस्टर, फार्म, नौथा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में एग्रो क्लस्टर स्थापित करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य किया जाय तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गतिमान कार्यों में प्रगति कर एक सप्ताह के भीतर 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त किया जाय। इस योजना में भारत सरकार द्वारा कुल 10 करोड़ रूपये सब्सिडी प्राप्त होगी। प्रथम चरण में 35 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 35 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में 30 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होगी।
श्री उनियाल ने कहा कि इस सम्बंध में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड पहला पर्वतीय राज्य है, जिसने भारत सरकार के सहायतार्थ इस योजना की संस्तुति प्राप्त की है। क्लस्टर आधारित इस योजना से कृषकों के उत्पाद में वैल्यू एडिसन किया जायेगा, जिसके प्रभाव से कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा। बैठक में कहा गया कि सेब उत्पादन इंटिग्रेटेड कोर चेंज प्रोजेक्ट में सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थापना का विकास किया जायेगा, इसके लिए 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी, कोल्ड सेंटर और कलेक्शन सेंटर की स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर सचिव कृषि हरबंस सिंह चुघ एवं वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

11 लोगों का हत्यारा व दो लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

कुंड में बनेगा 70 मीटर स्पाम का बेली ब्रिज

Anup Dhoundiyal

आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment