-7 गांवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने पर किया गया विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 7 गांवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने की सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने पर पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के सातो गांव के ग्रामीणों ने आज पशुलोक में होली और दिवाली एक साथ ही मनाई। इस अवसर पर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र के लिए विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए एवं 50 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण भी किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने संयुक्त जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया। अवगत करा दें कि राज्य सरकार द्वारा 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की धारा 3 के खंड 25 के अंतर्गत पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी एवं होजीयान गॉवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने की पृथक -पृथक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसका पत्र आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विस्थापित समन्वय विकास समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी सहित संयुक्त समिति के पदाधिकारियों को भेंट किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि इस अधिसूचना के बाद इन क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा एवं ग्राम पंचायत का भी गठन हो सकेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र की 20 वर्षों की समस्या का मुख्यमंत्री जी द्वारा समाधान किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इन गाँवों का विकास सुनिश्चित करना है। विस्थापित समन्वय विकास समिति के अध्यक्ष हरि भंडारी ने कहा है कि विस्थापितों को राजस्व ग्राम की श्रेणी में लाने का कार्य विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से हुआ है उन्होंने कहा है कि जब श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी पहली बार ऋषिकेश से विधायक बने थे तो विस्थापित क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा प्रदत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन से वंचित रहना पड़ता था। समिति के सचिव जगदंबा सेमवाल ने कहा है कि भले ही यह क्षेत्र राजस्व ग्राम में सम्मिलित नहीं था परंतु विधायक निधि एवं विभिन्न योजनाओं से विधानसभा अध्यक्ष ने इस क्षेत्र का हर प्रकार से विकास किया है। संयुक्त जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा है कि यह लड़ाई कई वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल लड़ रहे हैं जो आज मुकाम पर पहुंची है उन्होंने इसका श्रेय विधानसभा अध्यक्ष को दिया ।