Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा विधायक पूरण सिंह फत्र्याल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के समक्ष रखा अपना पक्ष

देहरादून। भाजपा विधायक पूरण सिंह फर्त्वाल ने आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपने बयान को लेकर अपना  पक्ष रखा। श्री भगत ने विधायक का पक्ष सुनने के बाद कहा कि विधायक द्वारा प्रस्तुत किए गए विवरण और कागजातों का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।
आज भाजपा विधायक पूरण सिंह फत्र्याल  जिन्हें एक मामले में  दिए गए बयान को लेकर अपना पक्ष रखने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बुलाया था ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय में श्री भगत से भेंट की और अपना पक्ष उनके सामने रखा। विधायक श्री फत्र्याल का कहना था कि उन्होंने सरकार अथवा मुख्यमंत्री को लेकर कोई आलोचनात्मक बात नहीं की  लेकिन जिस मामले को लेकर उन्होंने आपत्ति उठायी थी उसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है और अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं। विधायक ने प्रकरण का पूरा विवरण श्री भगत के सामने भी प्रस्तुत किया और कहा कि इस मामले की गंभीरता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कई अधिकारी निलंबित भी हो चुके हैं लेकिन इसका काम पुनः उसी पक्ष को  दे दिया गया जिसे लेकर शिकायतें हुई। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा इस मामले में सच्चाई सामने रखने की रही है और वे अधिकारियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करना चाहते हैं।
पूरण सिंह फत्र्याल द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद बंशीधर भगत ने बताया कि श्री फत्र्याल ने उन्हें इस मामले का विवरण देने साथ साथ दस्तावेज भी उपलब्ध कराए जिनका अवलोकन व अध्ययन करने के बाद इस संबंध में आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

Related posts

कांग्रेस समर्थित 56 जिला पंचायत सदस्य हुए प्रत्याशी घोषित

Anup Dhoundiyal

खटीमा की जनता से बदले की भावना से काम कर रहे सीएमः भुवन कापड़ी

Anup Dhoundiyal

परिवहन, पुलिस के शोषण से बचाने हेतु देवभूमि टूर एण्ड ट्रेवल्स महासंघ गठित, अनिल गुप्ता चुने गये अध्यक्ष

News Admin

Leave a Comment