Breaking उत्तराखण्ड

थत्यूड़ बाजार का पुल टूटा

थत्यूड़ ब्लाक मुख्यालय पर अगलाड़ नदी के ऊपर बने मोटर पुल के लिंटर का मध्य में एक हिस्सा बीती देर रात को भारी लोडर वाहन के गुजरने से टूट गया। जिससे रात से मोटर वाहन पर आवाजाही बंद रहने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोनिवि पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये मोटर पुल पर लोडर वाहनों पर नियंत्रण न होने की बात कही। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के तौर पर थत्यूड़-मराड़-भवान मोटर मार्ग को सुचारू किया है। जबिक पुल के टूटे हिस्से पर प्लेटें डालकर दूसरी ओर से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू की है।
बीती देर रात को भारी लोडर वाहन की आवाजाही से पुल के मध्य में एक ओर का लिंटर टूट जाने से ट्रक फंस गया था। जिससे देर रात से मोटर पुल पर आवाजाही ठप होने से थत्यूड़ ने नैनबाग और धनोल्टी-मसूरी जाने वालों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। इसके साथ ही ब्लाक के दर्जनों गांवों की आवाजाही भी ठप रही। ब्लाक के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तक जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल का लिंटर टूटने की सूचना पर सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र जुवांठा, लोनिवि ईई रजनीश कुमार व पुलिस अधिकारियों के समक्ष स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि लापरवाही के कारण पुल की यह स्थिति हुई। लोनिवि व पुलिस लोडर वाहनों को लेकर निष्क्रिय रहती है। जिस कारण मोटर पुल का यह हाल हुआ है। एसडीएम जुवांठा व इई लोनिवि ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया की भविष्य में पुलों पर लोडर वाहनों को लेकर सतर्कता बरती जायेगी और पुल की मरम्मत कर आवाजाही के लिए सुचारू किया जायेगा।

Related posts

Lok Sabha Election: मोदी के नेतृत्व पर जनता ने लगाई मुहर: त्रिवेंद्र सिंह रावत

News Admin

उत्तराखंड आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश का किया गया अलर्ट दून के साथ नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी

Anup Dhoundiyal

आंगनबाड़ी बहने हैं हमारा परिवार, हर परिस्थिति में विभाग है साथ मे खड़ाः रेखा आर्या

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment