थलीसैण । तहसील थलीसैंण में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं, एक माह पूर्व थाना थलीसैंण के पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को थलीसैंण बाजार के 16 व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने बाजार, बैंक, तहसील, ब्लाक, उपकोषागार को लोगों की आवाजाही के लिए अग्रिम आंदेशों तक बंद कर दिया है। एसडीएम थलीसैंण रबिन्द्र बिष्ट ने बताया कि जिन सोलह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, उन्हें श्रीनगर के श्रीकोट भेजा जा रहा है। उपजिलाधिकारी थलीसैंण रबिन्द्र बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में थलीसैंण बाजार के 64 व्यापारियों व आसपास भवन स्वामियों की कोरोना सैंपल ले कर रिपोर्ट जांच करने लिए श्रीकोट भेजी थी जिनमें 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से बाजार एंव अन्य सभी सरकारी संस्थाओं को अंग्रिम आंदेशों के मिलने तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने यहां भी बताया कि सभी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं, तहसील, उपकोषागार में इंटरनल सेवाएं काम करती रहेंगी।