Breaking उत्तराखण्ड

आम आदमी पार्टी ने मनायी शहीद भगत सिंह की जयंती

देहराूदन। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा कार्यालय में उनकी फोटो पर फूल माला अर्पण कर याद किया गया।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा भगत सिंह का नाम इस दुनिया में अमर है और रहेगा जब जब कोई देशभक्ति की बात करेगा तब तक भगत सिंह का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी सरदार भगत सिंह से बहुत प्रेरित हैं और यदि देशहित और उत्तराखंड देव भूमि के हित में उन्हें कितने भी आंदोलन प्रदर्शन करने पड़े तो वह करेंगे देश व प्रदेश के लिए वह अपने प्राणों की बाजी भी लगा देंगे। श्री आनन्द ने कहा कि बचपन से ही वह अपने माता-पिता से भगत सिंह की कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं और आज जो भी कुछ उनके कार्य में क्रांति की झलक दिखती है वैसा भगत सिंह की ही देन है। यदि उन्हें तेजतर्रार आंदोलनकारी कहा जाता है तो वह सब भगत सिंह के कार्यकलापों से प्रेरित होकर ही ऐसा कर पाए हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कैंट विधानसभा सह प्रभारी विपिन्न खन्ना ने भी शहीद भगत सिंह के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। मौजूद सभी लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद का उनका दिया नारा लगा कर उनकी फोटो पर फूल अर्पित किए। इस अवसर पर मुकेश सिंह, मोहित कुमार, नवीन सिंह चैहान, प्रगति कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

सस्ते दामों में बिजली मुहैया कराने को मोर्चा करेगा आंदोलनः नेगी

Anup Dhoundiyal

प्रशासन की टीम ने पलटन बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान 

Anup Dhoundiyal

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने पदभार ग्रहण किया, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment