Breaking उत्तराखण्ड

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एनईईटी परीक्षा में इंडिया में टॉप-3 रैंक हासिल किया

देहरादून। प्रसिद्ध नीट 2020 परीक्षा में टॉप 3 स्थान हासिल करने वाले छात्र आकाश इंस्टीट्यूट से हैं। आकाश इस टेस्ट की तैयारी करवाने के मामले में देश में सबसे आगे हैद्य यह परिणाम इंस्टीट्यूट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ-साथ यह कामयाबी इंस्टीट्यूट की बेहतरीन फैकल्टी, करिकुलम और ट्रेनिंग के उच्च स्तर को दर्शाती है।
इस लिस्ट में टॉप ऑल इंडिया रैंक 1 ओडिशा के शोएब आफताब ने हासिल किया है, वह आकाश इंस्टिट्यूट के डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के छात्र हैंद्य उनके बाद ऑल इंडिया रैंक 2 पर गोरखपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह है और ऑल इंडिया रैंक 3 पर हैदराबाद की छात्रा स्निकता तुमाला हैंद्य इस परीक्षा में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र आकाश इंस्टिट्यूट के क्लासरूम प्रोग्राम से हैं। यह कमाल छात्रों ने जेईई एडवांसड 2020 के परिणाम के तुरंत बाद किया है, जेईई एडवांस में आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र चिराग फालोर ने प्रसिद्ध इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया हैद्य आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा एनईईटी 2020 के नतीजे घोषित करने के बाद इस कमाल के परिणाम पर बातचीत करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर और सीईओ आकाश चैधरी ने कहा, “जिन छात्रों ने एनईईटी 2020 परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है वे बधाई के पात्र हैं। इसका श्रेय हमारे छात्रों की मेहनत और फैकल्टी के मार्गदर्शन तथा आकाश इंस्टिट्यूट में कराई जाने वाली क्वालिटी टेस्ट प्रिपरेशन को जाता है। मैं छात्रों के माता-पिता को अपने बच्चों का लगातार सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूंद्य मैं उन्हें भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। छात्रों ने दुनियाभर में मुश्किल मानी जानी वाली परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और आकाश इंस्टिट्यूट द्वारा दी जाने वाली कोचिंग को दिया हैद्य देश के सभी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के एनईईटी की परीक्षा देना बहुत जरूरी है।

Related posts

‘आप’ ने फूंका सी.एम. का पुतला, विधायकों के भारी वेतनवृद्धि पर जताया विरोध

News Admin

डीएम ने ली गंगा समिति की समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

मानवाधिकार संगठन ने किया पौधारोपण, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment