ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी का भटटोवाला क्षेत्र की ग्राम प्रधान दीपा राणा के नेतृत्व में अनेक लोगों ने भटटोवाला, खैरी कला, गढी एवं गुमानीवाला क्षेत्र में पीएमजीवाईसी से 2 करोड रुपए की लागत से मोटर मार्ग मे डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि खैरी कला, गढी भटटोवाला, घुमानीवाला क्षेत्र के लिए पीएमजीवाईसी से मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो गुणवत्ता पूर्वक एवं तय समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण होगा। उन्होंने कहा है कि क्षेत्रवासियों को निर्माण कार्य पूरा होने पर आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में मोटर मार्ग, पेयजल, आपूर्ति विद्युत व्यवस्था, सीवरेज आदि तमाम कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछ रहा है जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इस अवसर पर भटटोवाला की प्रधान दीपा राणा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र ग्रह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी पहल पर कार्य प्रारंभ हो गया है अब क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी। इस अवसर पर हरपाल सिंह राणा, रविंद्र रमोला, संजय राणा, संतोष राणा, हरीश उपरेती, आशीष पोखरियाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
previous post