Breaking उत्तराखण्ड

सीएम त्रिवेंद्र 27 को करेंगे डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

देहरादून। 27 नवंबर को किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल डोईवाला शुगर मिल के साल 2020-2021 का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत करेंगे।
राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि 27 नवंबर को डोईवाला विधानसभा सीट के विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोईवाला शुगर मिल का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान गन्ना भुगतान की मांग कर रहे थे, सभी किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। देश का यह पहला राज्य है जहां पर किसानों का शत प्रतिशत गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। वहीं, किसान गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने से नाराज दिखाई दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि डोईवाला शुगर मिल गन्ने का पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार द्वारा अभी तक गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। किसान लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि शुगर मिल के पेराई सत्र से पहले गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा होनी चाहिए। किसानों का कहना है कि तीन सालों से गन्ने का समर्थन मूल्य स्थिर है। इस बार महंगाई को देखते हुए गन्ने का 450 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य होना चाहिए।

Related posts

पेंशनभोगियों के लिए पौड़ी में चला डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान

News Admin

मुख्य सचिव ने न्यायालयों में सरकारी मामलों की बेहतर पैरवी के लिए बेहतर समन्वय के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख की मदद

News Admin

Leave a Comment