Breaking उत्तराखण्ड

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को बांटा राशन

ऋषिकेश। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिन पर आज विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 51 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। इस अवसरर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनिल बलूनी को 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के विकास में अपनी विशिष्ट भूमिका अदा कर रहे हैं, राज्य सभा सांसद द्वारा उत्तराखंड में पहाड़ों से हो रहे पलायन  को लेकर क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का विषय हो या फिर प्रदेश में ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने का विषय हो सहित स्वास्थ्य सेवाओं एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य किया गया हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अनिल बलूनी जी  जिस प्रकार से गंभीर बीमारी को मात देकर समाज को अपना योगदान दे रहे हैं उनके इस जज्बे की हर कोई सराहना कर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास में इसी प्रकार योगदान देने का  विश्वास व्यक्त किया है। इस अवसर पर वीर भद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद शौकत अली, रविंद्र कश्यप, दुर्गेश कुमार, सुमित सेठी, अरुण बडोनी,पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद जयेश राणा, पार्षद लव कंबोज, सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

जिलाधिकारी का अजीबोगरीब फरमान

News Admin

स्वास्थ्य मंत्री जनपदों में सोमवार से बांटेंगे नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र

Anup Dhoundiyal

सीएम को सेवानिवृत पेंशनर्स एवं पारिवारक पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment