Breaking उत्तराखण्ड

नववर्ष के कैलेंडर का किया लोकार्पण, वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

देहरादून। नव वर्ष पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के देहरादून स्थित शासकीय आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित अनेकों विधायक गणों एवं वरिष्ठ नेताओं के द्वारा नव वर्ष का कैलेंडर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं के द्वारा नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया वर्ष सभी लोगों  के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। उन्होंने कहा है कि नवल वर्ष में हम सभी समर्थ, आत्मनिर्भर एवं समावेशी नए भारत के नए उत्तराखंड के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हों।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुजरा साल न केवल भारत बल्कि दुनिया के कठिन रहा. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वॉरियर्स का आभार करते हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में भी अपने कर्तव्य को निभाया। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें।
इस अवसर पर  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद  क्षेत्र के विकास की रफ्तार कम नही होने दी।उन्होंने कहा की हम 2020 को विदाई दे रहे हैं और 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। यह ऐसा समय होता है, जब हम अपने अतीत से सीख लेते हुए भविष्य की ओर बढ़ते हैं।इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्पीकर के पद पर अपनी एक ऐसी छवि बनाई गई है जिसमें राज्य हित एवं जनहित के मुद्दों को गंभीरता पूर्वक लेकर सदन में सरकार को निर्देशित करने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि अभी तक उनके कार्यकाल में प्रदेश की समस्याओं पर जागरूकता से काम किया गया है।मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभी तक शालीनता से एक साथ होकर कोरोना महामारी लड़ाई लड़ी है। इस अवसर पर उपस्थित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 से उत्घ्पन्घ्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा कि  सभी स्घ्वस्घ्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे प्रदेश की प्रगति के साझा लक्ष्घ्य को प्राप्घ्त करने के लिए आगे बढ़ें। कार्यक्रम के दौरान विधायक हरबंस कपूर, विधायक गणेश जोशी, विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विश्वास डाबर, राज्य मंत्री डॉ सुरेंद्र मोगा, भाजपा के महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भगवत प्रसाद मकवाना, अनिल गोयल, पुनीत गोयल, गणेश रावत, रविंद्र कटारिया, भगवान पोखरियाल, विनय गोयल, डॉ आदित्य कुमार, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, आजाद सिंह रावत, विशाल जिंदल, नीरज मित्तल, विनोद नौटियाल, सुदेश कंडवाल, अरुण मित्तल, सरोज डिमरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश सती द्वारा किया गया।

Related posts

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को हटाने की मांग उठाई

Anup Dhoundiyal

औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया 

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने राजभवन में अपनी नई वेबसाइट लांच की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment