Breaking उत्तराखण्ड

कल्जीखाल के कुड़ीगांव में तीन दिवसीय पहले पंयायत महोत्सव का हुआ आयोजन 

सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल खाल के अंतर्गत ग्राम कुड़ीगांव में पहली बार तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव का आयोजन किया गया ।
महोत्सव का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मैंदोलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत व महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मीनू डंगवाल द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया । महोत्सव में विभिन्न ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा थडिया, चौपला, झुमैलो व गढ़वाल की संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां दी गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल व संचालन प्रताप सिंह ने किया ।
इस अवसर पर आयोजक जगदम्बा डंगवाल,रणधीर सिंह नेगी, राम प्रकाश खुगशाल, शशि किशोर डंगवाल,पुष्पेन्द्र राणा, आनन्दी देवी सुदामा देवी, माहेश्वरी देवी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
कैप्शन- कुड़ीगांव पंचायत महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते महिला मंगल दल ।

Related posts

शेखर हत्याकांड का खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

जयंती पर याद किए गए  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Anup Dhoundiyal

इंतजाम बेअसर, शपथ ग्रहण समारोह से पहले जाम से जनता हुई बेहाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment