सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल खाल के अंतर्गत ग्राम कुड़ीगांव में पहली बार तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव का आयोजन किया गया ।
महोत्सव का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मैंदोलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत व महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मीनू डंगवाल द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया । महोत्सव में विभिन्न ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलों द्वारा थडिया, चौपला, झुमैलो व गढ़वाल की संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां दी गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल व संचालन प्रताप सिंह ने किया ।
इस अवसर पर आयोजक जगदम्बा डंगवाल,रणधीर सिंह नेगी, राम प्रकाश खुगशाल, शशि किशोर डंगवाल,पुष्पेन्द्र राणा, आनन्दी देवी सुदामा देवी, माहेश्वरी देवी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
कैप्शन- कुड़ीगांव पंचायत महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते महिला मंगल दल ।