Breaking उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाई जाएगी

देहरादून। भारत सरकार की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को होगा जो 75 सप्ताह तक चलेगा। उत्तराखंड में देहरादून और अल्मोड़ा जिले में इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि रही है। जन-जन तक आजादी के कार्यक्रम पहुंचाने के लिए भारत सरकार की ओर से यह एक अच्छी पहल की गई है। पर्यटन सचिव ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जागरूक करना है। इससे युवाओं को जोड़ना है और इस आयोजन को आंदोलन का रूप देना है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी (डीटीडीओ) देहरादून जसपाल सिंह चैहान ने बताया कि 12 मार्च को देहरादून के पवेलियन मैदान में फ्रीडम रन और साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जबकि 13 से 17 मार्च तक फोटो प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिताएं समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

Related posts

पीएम मोदी की मुहिम से जुड़े तीर्थनगरी के लोग, वन टाइम यूज प्लास्टिक से कर रहे तौबा

Anup Dhoundiyal

शहीदों के बलिदान अतुलनीय: सुयश महाराज

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम ने सिलक्यारा टनल में राहत-बचाव अभियान का जायजा लिया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment