तेज गति से वाहन चलाना लोगों का एक शौक बन गया है यहां तक की गांव की छोटी सड़कों पर भी लोग तेज गति से वाहन चलाने से बाज नहीं आते ऐसी एक घटना कल ग्राम बिधौली मैं हुई जहां एक तेज गति अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर विद्यालय की चारदीवारी तोड़ दी जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक वाहन चालक वाहन को लेकर जा चुका था