Breaking उत्तराखण्ड

राज्यभर के गरीब परिवारों को 3 माह के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराए सरकारः धीरेंद्र प्रताप  

देहरादून। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए परेड ग्राउंड में विशाल अस्पताल और राज्य भर के गरीब परिवारों को 3 माह के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने का सवाल उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उठाया है।
देहरादून और उत्तराखंड के विभिन्न अंचलों में बहुत तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की बीमारी की रोकथाम के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल अस्पताल बनाए जाने की मांग करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की गरीब जनता के हित में मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड के गरीबों किसानों को भी 3 महीने के लिए मुफ्त राशन दिए जाने की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की है। इस बीच उत्तराखंड में आप पार्टी के जमीन मजबूत करने के चक्कर में बयान दे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा है कि दिल्ली में तो वे एक सप्ताह का कर्फ्यू लगा रहे हैं जबकि उत्तराखंड को चुनाव की रणभूमि बनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिए उत्तराखंड के एक करोड़ लोग केजरीवाल की निगाह में मनुष्य या नागरिक नहीं है। उनके लिए केवल वह वोटों की खेती का हिस्सा दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का उत्तराखंड को फतह करने का सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपनों से ज्यादा कुछ नहीं है। जो कभी सफल होने वाला नहीं है।

Related posts

भव्य कलश यात्रा ने श्रीराम कथा के पावन प्रारंभ का शंखनाद किया

News Admin

सिल्क्यारा टनल में फंसे टनकपुर निवासी पुष्कर ऐरी के परिजनों से मिले सीएम

Anup Dhoundiyal

दो कैदियों की मौत की जांच के लिए एसडीएम विकासनगर जांच अधिकारी नामित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment