Breaking उत्तराखण्ड

महंगाई पर फिर भड़के हरीश रावत

देहरादून। समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर उत्तराखंड सरकार को नसीहत देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार चलाने वाला कोई व्यक्ति, क्या आवश्यक वस्तुओं के दामों में जिस तरीके से आग लगती जा रही है। उसको भी देख रहा है। केवल गेहूं और चावल से पेट नहीं भरता है। चावल और आटे के साथ-साथ बहुत सारी और चीजों की भी जरूरी होती है। हरदा ने आगे लिखा कि पेट भरने के लिए और उन चीजों के दामों में जिस तरीके की वृद्धि हो रही है, छोटी-छोटी चीजें आवश्यकता की जो लोगों की रसोई के आवश्यक वस्तु में सम्मिलित हो गई हैं। उनके दाम कितने तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो अच्छे खासे लोगों के लिए अपना घर-परिवार चलाना, अपने बच्चों के लिए रोटी-कपड़े का इंतजाम करना असंभव हो जाएगाश्। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए हरदा ने लिखा कि दवाइयों के दाम, पैरासिटामॉल मिल नहीं रही हैं और भी कुछ दवाइयां जो इस बीमारी में किसी भी प्रकार से प्रयोग में आती हैं, उनके दाम इतने बढ़ गये हैं कि खुली लूट सी लगती है।
——————————————————

Related posts

राज्य को सहकारिता प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने के प्रयास किये जा रहेः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड पहुंची थाईलैंड की राजकुमारी सिरिंधोर्न

Anup Dhoundiyal

जोशीमठ में भूधसांव को लेकर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment