Breaking उत्तराखण्ड

एसजेवीएन ने अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया

देहरादून। एसजेवीएन जो कि एक शेड्यूलदृ‘ए’ तथा मिनी रत्न विद्युत क्षेत्र पीएसयू है, ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार तथा पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में स्थित अपने सभी परियोजना कार्यालयों में अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्द लाल शर्मा ने निदेशक(कार्मिक), गीता कपूर, निदेशक (वित्त), ए. के. सिंह तथा निदेशक (विद्युत), सुशील कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कंपनी का झंडा फहराया। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए इस अवसर पर कर्मचारियों से संवाद किया।
नन्द लाल शर्मा ने वर्चुअल प्लेटफार्म से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है और सरकारी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए इस साल एसजेवीएन किसी समारोह गतिविधि का आयोजन नहीं कर रहा है। नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन वर्तमान में एक साथ दस प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा है तथा इससे अब सभी स्तरों के कर्मचारियों की जिम्मेदारियाँ बढ़ गई हैं। इसलिए सभी को जवाबदेही और जिम्मेदारी दर्शाते हुए यह सुनिश्चित करना है कि इन प्रोजेक्ट्स को बिना किसी लागत वृद्धि के तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। नन्द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ चल रहे संघर्ष में राज्य सरकारों तथा केन्द्रीय सरकार के सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं।  एसजेवीएन विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटरों, कोल्ड स्टोरेज उपकरणों, निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), भोजन, मॉस्कों, सेनीटाइजर्स और ग्लब्स की खरीद के लिए अपना योगदान देता आया है।

Related posts

मेटा भारत के राज्यों में होने वाले चुनावों की सुरक्षा के लिए तैयार है।

News Admin

आम आदमी पार्टी की रसोई ने जरूरतमंदों को लगातार करा रही भोजन’ 

Anup Dhoundiyal

सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment