देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जवाब मांगा। अपने विधानसभा क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाली विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मालन नदी पर पॉकलैंड और जेसीबी के माध्यम से दोनो कॉजवे पर पानी डायवर्ट करने के लिए निर्देशित किया और साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए भी आदेश किया।
उन्होंने बताया की महज अभी 2 या 3 दिन की बारिश हुई है और मालन नदी के उफान पर आ जाने से ह्यूमपाइप कॉजवे वैकल्पिक मार्ग के उपर से पानी बहने लगा जिसके कारण यातायात व्यवस्था दो घंटे तक बाधित रही। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के देवी रोड व अन्य जगहों पर हो रही नाली सफाई के मलवे का ना उठाने पर नगर आयुक्त को जवाब देने को कहा है। उन्होंने बताया की निगम द्वारा वर्षाऋतु से पहले हीं नाली साफ कराई जाती है। किंतु इस वर्ष बारिश के साथ साथ अभी भी कार्य गतिमान है और साथ ही यह नालियों से निकली गंदगी वहीं छोड़ रहे है जिस से कचरा रोड में बहकर लोगों की दुकान के आगे जमा हो रहा है और वापिस नालियों में जा रहा है। नगर निगम की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए ऋतु खण्डूडी ने नगर आयुक्त को तुरंत सफाई के साथ कूड़ा उठाने के लिए निर्देशित किया।
previous post