देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। राज्य के कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे। देहरादून, पिथौरागढ़, हरद्विार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर जनपदों के अनेक पोलिंग स्टेशन पर सुबह सात बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग बाधित होने की भी सूचना हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी एसएस कलेर ने खटीमा में, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की।
नई टिहरी में कॉन्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र पर डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने मतदान किया। नई टिहरी में उजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने भी वोट डाला। पूरे देहरादून जिले में मतदान जारी है। देहरादून में भवानी इंटर कॉलेज कैंट, 73 कालिदास दास रोड केंद्रीय वद्यिालय में ईवीएम मशीन में खराब हो गई है। मछली तालाब पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे ईवीएम मशीन में दक्कित आई। डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला बूथ 159 मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में खराबी होने पर उसे बदला जा रहा है। हरद्विार जिले के बादशाहपुर और रुड़की के शेरपुर में मतदान के लिए लंबी लाइन लगी हैं। यमुनोत्री धाम के पास बर्फबारी के बीच खरशाली मतदान केंद्र पर मतदान जारी है।
प्रतापनगर विधानसभा के मतदान केंद्र मंदार पश्चिमी भाग में ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो पाया। यहां मतदाता मतदान के लिए लाइन में लगे हैं। जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा विधानसभा के चौमो बूथ और जागेश्वर विधानसभा के कनरा बूथ में ईवीएम खराब हो गई है। जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा ने मतदान किया है। मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सल्ट से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत ने रामनगर में करनपुर इंटर कॉलेज में मतदान किया।
——————————
previous post