Breaking उत्तराखण्ड

गहरी खाई में गिरी कार महाराज ने दिए एअरलिफ्ट के आदेश

देहरादून। जनपद चमोली के अंतर्गत विकासखंड देवाल, रतूडा में आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से बात कर कार में सवार सभी लोगों को तुरंत एअरलिफ्ट करने के आदेश दिए। आदेश के तुरंत बाद गहरी खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। दुर्घटना में गंभीर घायल 6 वर्षीय हर्षित को उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। दो अन्य लोगों का बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा है जो की पूरी तरह का तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।जनपद चमोली स्थिर देवाल ब्लॉक मैं रतूडा के समीप एक कार आज प्रातः 10:00 गहरी खाई खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और सुईया गांव से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही दुर्घटना की सूचना देवाल ब्लाक प्रमुख श्री दर्शन सिंह दानू को मिली उन्होंने तुरंत कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी दी।कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने भी तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से दूरभाष पर बात कर खाई में गिरी कार से सभी लोगों एअरलिफ्ट करने की आदेश देने के साथ-साथ घायलों को तुरंत उपचार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी को भी आदेशित किया। इसके तुरंत बाद खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों एवं मृतकों को निकाल लिया गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 6 वर्षीय हर्षित का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। इसके अलावा 2 अन्य घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है जो कि पूरी तरह से ठीक हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री ने जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंटकर लिया आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिये संघर्ष करने वाले सेनानियों को याद किया

Anup Dhoundiyal

नौ लाख लोगों को मिला टेलीमेडिसिन सेवा का लाभः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment