Breaking उत्तराखण्ड

सड़कों के लिए 2 करोड़ 14 लाख रु. की वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर स्पीकर का आभार व्यक्त किया 

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भट्टोंवाला ग्राम सभा में राज्य योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से आंतरिक सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कराए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का भट्टोंवाला के स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर विशेष आभार व्यक्त किया।
        बता दें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भट्टोंवाला के वार्ड नंबर 3 व 7 में 3.7 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण 213.17 लाख रुपए की लागत से  किया जाना है जिसकी प्रशासनिक  एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। भट्टोंवाला के स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पहुंचकर श्री अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया।
        इस अवसर पर  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि  सड़क मार्गों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी एवं शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ होगा। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण करवाए जाने को लेकर वह लंबे समय से प्रयासरत थे परिणाम स्वरूप अब सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ेगें। इस अवसर पर भट्टोंवाला की प्रधान दीपा राणा, महिला मंगलदल की अध्यक्ष संगीता राणा, युवा मंगल दल के अध्यक्ष प्रीतम थलवाल, संजय राणा, हरपाल सिंह राणा, रविंद्र रमोला, गंभीर राणा, आशीष राणा, अमित राणा, यशपाल रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

गंगा सुरक्षा समिति व रिस्पना पुनर्जीवन के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

Anup Dhoundiyal

शराब कांड पर जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी

Anup Dhoundiyal

जयंती पर पूर्व मंत्री हरबंश कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment