Breaking उत्तराखण्ड

एसजेवीएन के अध्यक्ष को भारतीय कंक्रीट संस्थान ने लाइफ टाइम अचीवमेंट ट्रॉफी से सम्मानित किया

देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को भारतीय कंक्रीट संस्थान शिमला द्वारा वर्ष 2020 के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। आज यह ट्रॉफी एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान की गई। इंजीनियर वैभव गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख, अल्ट्रा टेक सीमेंट तथा वास्तुाकार वी.पी.एस.जसवाल अध्यक्ष, भारतीय कंक्रीट संस्थारन शिमला ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर इंजीनियर सुलभ सोबती, प्रभारी अल्ट्रा्टेक सीमेंट, शिमला भी उपस्थित थे।
पूर्व में 20 फरवरी 2020 को कंक्रीट डे एंड कंस्ट्राक्शन एक्सीलेंस अवार्डस 2020 के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। नन्द लाल शर्मा एसजेवीएन के अध्यक्ष के रूप में कंपनी की ग्यारह परियोजनाओं के निर्माण का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्तमान में एसजेवीएन के पास 10,000 मेगावाट के विद्युत उत्पाादन की क्षमता वाली चल रही 20 से अधिक परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं।

Related posts

डी एम नैनीताल ने पहली ही बैठक में जनप्रतिनिधियों के दिलों में जगह बनाई

News Admin

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Anup Dhoundiyal

पुष्प वर्षा और वेद मंत्रों से ऋषिकुमारों ने किया दिव्य स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment