Breaking उत्तराखण्ड

डीएम ने सभी 81 योजनाओं के आगणन प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

देहरादून। ऋषिपर्णा कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जलजीवन मिशन भारत सरकार द्वारा प्रायोजित परियोजना है, जिससे प्रत्येक परिवार को पेयजल उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान प्रतिनिर्धारित किये गये जिसके सापेक्ष 15 वें वित्त  आयोग के अन्तर्गत जलजीवन मिशन के कार्य, मनरेगा, स्वच्छता के लिए अलग से खर्च की व्यवस्था करते हुए सभी 81 योजनाओं को आगणन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एचटीएफसी के तहत् सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर स्कूलों, कम्यूनिटी सेन्टरों, पंचायतघरों, बारात घरों, मिलन केन्द्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 200 ली0 पानी की टंकियों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी नल है वहां पर हरहॉल में जल उपलब्ध कराने हेतु  पेयजल विभागों को प्राथमिकता से कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत  पेयजल योजनाओं के निर्माण में ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ासी भगातू पेयजल योजना मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप  प्राथमिकता से पूरा कराये जाने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने एफएचटीसी में 2 करोड़ रू0 लागत  की सभी योजनाओं के आंगणन का भलीभांति परीक्षण करने तथा जल जीवन मिशन के तहत् वित्तीय प्रगति का अंकन सही कराये जाने के निर्देश जिला विकास अधिकारी/सदस्य सचिव जल जीवन मिशन को बैठक में  दिए। उन्होंने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत आच्छादित किए गये परिवारों तथा स्कूलों एवं अन्य संस्थानो की अलग-अलग निर्धारित कर सूची तैयार की जाय जिसके लिए जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्रीय जन सहभागिता के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ एन के त्यागी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मिशा सिन्हां समेत जल जीवन मिशन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अटल के जन्म दिन को सुसासन दिवस के रूप मे मनाएगी भाजपा, प्रदेश भर मे होंगे कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

मसूरी पालिका सभासद गीता की सदस्यता समाप्त

Anup Dhoundiyal

महाराज ने रक्षा राज्य मंत्री से कहा अग्निवीर भर्ती में मानकों की हो जांच

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment